test

Teachers Day 2021 : माधुरी दीक्षित से लेकर कियारा आडवाणी तक B-Town के इन सेलेब्स ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

आज पूरे देश में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। देश भर में लोग अपने टीचर्स को याद कर उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे है। टीचर्स अपने स्टूडेंट के भविष्य का निर्माण करने में बहुत ही एहम भूमिका निभाते हैय यहीं कारण है जो उनका औदा भगवान समान माना गया है। वहीं इसी कड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने टीचर्स और उनकी सिखाई गई सीख को याद कर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे है। शिक्षक दिवस पर बॉलीवुड सेलेब्स माधुरी दीक्षित, ईशा देओल, कियारा अडवाणी जैसे अदाकारों ने अपने टीचर्स को याद किया है।

बॉलीवुड के ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने ट्वीट कर आज शिक्षक दिवास की शुभकामनाएं दी। हेमा ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी महान शिक्षकों को शुभकामनाएं, जिन्होंने हमें जीवन में बहुत कुछ सिखाया है, हैप्पी टीचर्स डे!"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DKGgst
Teachers Day 2021 : माधुरी दीक्षित से लेकर कियारा आडवाणी तक B-Town के इन सेलेब्स ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं Teachers Day 2021 : माधुरी दीक्षित से लेकर कियारा आडवाणी तक B-Town के इन सेलेब्स ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं Reviewed by N on September 05, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.