नई दिल्ली। देशभर में करवाचौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। हालांकि, अब पुरुष भी महिलाओं के लिए व्रत रखते हैं। पूरे दिन बिना खाए और पिए रात को चांद के दीदार के बाद इस व्रत को खोला जाता है। लेकिन बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर का कहना है कि उन्हें करवा चौथ में विश्वास नहीं हैं। उनकी कुछ ही वक्त पहले शादी हुई है। ऐसे में पहले करवा चौथ को लेकर कई ब्रांड्स प्रमोशन के लिए उन्हें अप्रोच कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है।
रिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से लिखा, 'हाय, हैपी संडे। बड़े सम्मान के साथ कह रही हूं कि प्लीज मुझे करवा चौथ के गिफ्ट्स या फिर कलैबरेशन के लिए संपर्क न करें। यह ऐसी चीज नहीं है, जिसमें मैं या करण विश्वास करते हैं। हालांकि हम बाकी कपल्स और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं जो इसमें हिस्सा लेते हैं। लेकिन यह मेरे या हम दोनों के लिए नहीं है। इसलिए मैं जिस चीज पर यकीन नहीं करती या उससे सहमत नहीं हूं, उसे प्रमोट करना, बढ़ावा देना, यह मेरी जिंदगी में मेरे लिए आखिरी चीज होगी।'
यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विक्की कौशल को लगाया गले, वीडियो पर फैंस बरसा रहे हैं प्यार
रिया ने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि अगर हम अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। मैं यह इसलिए लिख रही हूं क्योंकि कुछ लोग मुझे बार-बार हर तरह से यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं 'मूर्ख' हूं, मुझे यह व्रत रखना चाहिए, यह मेरा पहला व्रत है। नहीं, थैंक्यू। क्या अब आगे बढ़ें? उम्मीद करती हूं आप अपना संडे इंजॉय करेंगे।'
यह भी पढ़ें: करीना से शादी वाले दिन सैफ अली खान के दिमाग में चल रहा था अमृता का ख्याल, चिट्ठी में लिखी थी दिल की बात
बता दें कि रिया कपूर ने 14 अगस्त 2021 को बिजनसमैन करण बूलानी के साथ शादी की थी। दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शादी में केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n8aiyR
No comments: