test

आखिर क्यों किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आईं करिश्मा और करीना कपूर, खुद बताई थी वजह

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से एंट्री मारी थी। इस फिल्म के बाद करिश्मा ने कई हिट फिल्मों में काम किया। वहीं, करिश्मा की बहन करीना कपूर ने भी बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली दोनों बहनें करिश्मा और करीना कभी किसी फिल्म में साथ में नजर नहीं आई। आखिर ऐसा क्यों हैं? इस बात का खुलासा खुद करिश्मा और करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में किया था।

krishma_kareena_1.jpg

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह हमेशा से ही अपनी बड़ी बहन के साथ फिल्मों में काम करना चाहती थीं। लेकिन उन्हें ऐसी कोई भी स्क्रिप्ट नहीं मिली, जिसपर दोनों साथ में काम कर सकें। किसी को बेहतर स्क्रिप्ट के साथ सामने आना चाहिए, जिसपर हम दोनों बहने विचार कर सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर और करिश्मा कपूर को ‘जुबेदा’ फिल्म का सीक्वल ऑफर किया गया था।

यह भी पढ़ें: शोमैन राज कपूर ताले में बंद रखते थे आम, सिर्फ करिश्मा को थी खाने की इजाजत, बेहद दिलचस्प है किस्सा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lKxvrg
आखिर क्यों किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आईं करिश्मा और करीना कपूर, खुद बताई थी वजह आखिर क्यों किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आईं करिश्मा और करीना कपूर, खुद बताई थी वजह Reviewed by N on October 17, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.