test

उसका भी टाइम आएगा, कैटरीना कैफ संग सगाई की अफवाहों पर बोले विक्की कौशल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों विक्की का नाम कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ जोड़ा जा रहा है। दावा किया जा रहा हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, इतना ही नहीं दोनों ने सगाई तक कर ली है। लेकिन सगाई वाली बात सिर्फ अफवाह ही साबित हुई थी। वहीं, अब इस मामले में विक्की कौशल खुलकर अपनी बात सामने रखी है।

karina_vicky2.jpg

सगाई की अफवाह मीडिया की देन 

दरअसल 16 अक्तूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’ रिलीज हुई है। विक्की इन दिनों इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान दिए एक इंटरव्यू में विक्की ने बताया कि मेरी कैटरीना के साथ सगाई की अफवाह मीडिया की देन है। विक्की ने कहा, ‘इस तरह की खबरें आपके दोस्तों ने फैलाई हैं (हंसते हुए)। मैं जल्द ही सगाई भी कर लूंगा... जब समय होगा। उसका भी टाइम आएगा।

‘अरे यार, तेरी इंगेजमेंट हो गई,

विक्की की कैटरीना से सगाई के मामले में एक्टर के भाई सनी कौशल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे याद है कि, विक्की सुबह जिम गया था, तभी उनकी सगाई की अफवाहें आने लगी थीं। तो, जब वह घर लौटा, तो मां और पिताजी ने मज़ाक में उससे पूछा, ‘अरे यार, तेरी इंगेजमेंट हो गई, मिठाई तो खिला दे।’ तब विक्की ने उनसे कहा था, ‘जितनी असली इंगेजमेंट है, उतनी असली मिठाई भी खा लो।

यह भी पढ़ें: एक वक्त था जब सलमान खान ने जोड़े थे सुनील शेट्टी के आगे हाथ, जानिए वजह

karina_vicky1.jpg

अंबानी पार्टी में एंजाय करते हुए स्पॉट

आपको बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पहली बार अंबानी परिवार की होली पार्टी में एंजाय करते हुए स्पॉट किए गए थे। उस दिन के बाद से ही दोनों का नाम एक साथ लिया जाता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि, विक्की और कटरीना दुनिया की नजरों से छिपकर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों कई बार एक साथ इवेंट और पार्टीज में नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं, शुक्रवार को कटरीना विक्की की फिल्म ‘सरदार उधम’ की स्क्रिनिंग में भी पहुंची थीं।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आईं करिश्मा और करीना कपूर, खुद बताई थी वजह



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n0jTHQ
उसका भी टाइम आएगा, कैटरीना कैफ संग सगाई की अफवाहों पर बोले विक्की कौशल उसका भी टाइम आएगा, कैटरीना कैफ संग सगाई की अफवाहों पर बोले विक्की कौशल Reviewed by N on October 17, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.