Bollywood Updates: हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो अभय देओल के साथ फेदरवेट मुक्केबाज दिवंगत विली पेप पर बेस्ड एक स्पोट्र्स बायोपिक 'पेप' बनाने जा रहे हैं। लियोनार्डो अपने प्रोडक्शंस के तहत बायोपिक का निर्माण करेंगे, जो देओल के कनाडा स्थित ब्लिसपॉइंट एंटरटेनमेंट और सिंगापुर की गोल्डन रेशियो फिल्म्स के साथ मिलकर काम करेगा। फिल्म कनेक्टिकट में पेप के होमटाउन में प्रोडक्शन में जुटी है। स्टीव लोफ की कहानी को रॉबर्ट कोलोडनी निर्देशित करेंगे।
Read More: 'नो वे होम' हो सकती है स्पाइडी की आखिरी फिल्म
Read More: 3200 स्क्रींस पर रिलीज होगी कॉप-ड्रामा फ्रेंचाइजी 'सूर्यवंशी'
हॉरर फिल्म से की शुरुआत
अभय और निर्माता रतन जिनवाला ने 2019 में ब्लिसपॉइंट एंटरटेनमेंट शुरू की थी। इसी कंपनी ने प्रोजेक्ट तैयार किया है। गोल्डन रेशियो के सहयोग से, कंपनी हॉरर फिल्म 'सन' बना चुकी है। लियोनार्डो की कंपनी 'द रेवेनेंट' और 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' बना चुकी है।
Read More: 500 करोड़ के बजट में बनेगी नाग अश्विन की 'प्रोजेक्ट के.'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vhtYUt
No comments: