test

दिशा पाटनी ने मारी 720 डिग्री किक, फैंस के साथ टाइगर श्रॉफ भी हुए दीवाने- बोले- आखिर तुमने...

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी हमेशा अपने फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर दिशा अक्सर अपने फिटनेस और वर्कआउट की वीडियो शेयर करती रहती हैं। दिशा कितनी ज्यादा फिटनेट फ्रीक हैं, ये हर कोई जानता है। दिशा के वर्कआउट वीडियो हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। दिशा को बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में दिशा पाटनी ने फिर अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हवा में उछलकर किक मारती दिख रही हैं।

हवा में उछलकर किक मारती दिशा का वीडियो वायरल

दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल अपने एक वर्कआउट सेशन का वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिशा कैमरे की तरफ मुंह करते हवा में जंप करते हुए किक मार रही हैं। दिशा को वीडियो में कई बार किक मारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के आखिर में दिशा हवा में फ्लिप करते किक मारती हैं। ये देखकर फैंस भी दिशा के दीवाने हो गए हैं।

यह भी देखें- छोटे कपड़ों की वजह से कई बार सलमान से डांट खा चुकी हैं कैटरीना कैफ

दिशा का अंदाज देख टाइगर ने लव इमोजी किया रिएक्ट

दिशा पाटनी का ये शानदार स्किल्स देखकर उनके ब्वॉफ्रेंड और अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी फिदा हो गए हैं। दिशा को हवा में किक मारता देख टाइगर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए हैं। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर दिशा के वीडियो के नीचे कमेंट कर एक साथ तीन-तीन इमोजी रिएक्ट किए हैं। कमेंट सेक्शन में टाइगर ने क्लैप, फायर और लव इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है।

फैंस बोले- दिशा तो परी की जैसी उड़ रही हैं

दिशा पाटनी का ये वीडियो फैंस को भी खुब पसंद आ रहा है। फैंस के लिए भी दिशा के वर्कआउट वीडियो इंस्पायरिंग हैं। कई फैंस ने दिशा के वीडियो में कमेंट कर लिखा है, कि दिशा तो हवा में मक्खन के जैसी उड़ रही हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हवा में दिशा परी के जैसे किक मार रही हैं। दिशा के हर वीडियो से उनके फैंस इम्प्रेस हो जाते हैं। फिटनेस फ्रीक दिशा पाटनी का हवा में जबरदस्त तरीके से ट्विस्ट होकर किक मारने को कई फैंस ने शानदार बताया है। ज्यादातर लोगों ने वीडियो पर फायर इमोजी रिएक्ट किया है।

यह भी देखें-जब पेट्रोल पंप पर सनी देओल की हो गई लड़ाई, चार लोगों से अकेले भिड़ गए थे सनी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wCk00z
दिशा पाटनी ने मारी 720 डिग्री किक, फैंस के साथ टाइगर श्रॉफ भी हुए दीवाने- बोले- आखिर तुमने... दिशा पाटनी ने मारी 720 डिग्री किक, फैंस के साथ टाइगर श्रॉफ भी हुए दीवाने- बोले- आखिर तुमने... Reviewed by N on November 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.