मलाला यूसफजई असर मलिक के निकाह की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हें चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। मलाला ने अपने शौहर के साथ कुछ फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इस पर उन्हें प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ, लिली सिंह सहित कई सिलेब्स ने बधाई दी है। मलाला के पति असर मलिक स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से जुड़े हैं। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जनरल मैनेजर हैं।
नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर तस्वीरों के साथ निकाह की खबर दी है। इस पर कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सिलेब्स ने बधाई दी है। प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, बधाई हो। साथ में हार्ट आई, फायर और हार्ट इमोजी है। कटरीना कैफ ने भी उनके पोस्ट पर बधाई हो लिखा है। इसके अलावा रीज विदरस्पून, लिली सिंह और 'पॉवरी गर्ल' दानानीर ने भी मलाला को बधाई दी है।
मलाला ने कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि वह कभी शादी कर पाएंगी। उन्होंने बोला था कि अगर किसी को चाहते हैं तो निकाह की जरूरत क्यों होती है सिर्फ पार्टनर क्यों नहीं रह सकते। हालांकि अचानक से उनकी शादी की खबर पर सभी सरप्राइज्ड हैं।
24 साल की मलाला यूसुफजई पाकिस्तान के स्वात से आती हैं। 2012 में एक डायरी लिखने को लेकर तालिबान लड़ाकों ने उनको गोली मार दी थी। इसके बाद मलाला का इलाज इंग्लैंड में चला था। इसके बाद वो इंग्लैंड में ही रह रही हैं और वहीं से पढ़ाई की है। 2014 में मलाला को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह भी देखें-जितेंद्र का खुलासा,पत्नी की वजह से प्लेन क्रैश से बच गए थे
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c1t8Cx
No comments: