test

छोटे कपड़ों की वजह से कई बार सलमान से डांट खा चुकी हैं कैटरीना कैफ

बॉलीवुड मशहूर अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ कथित तौर पर एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे। और अफवाहें हैं कि सलमान ने कैटरीना की बॉलीवुड यात्रा शुरू की। सलमान खान और कैटरीना कैफ ने टाइगर जिंदा है, भारत, एक था टाइगर, मैंने प्यार क्यूं किया आदि जैसी कई हिट फिल्में एक साथ कीं

भले ही सलमान का नाम अब यूलिया वंतूर के साथ जुड़ता रहता हो। लेकिन जब भी कैटरीना सलमान के सामने होती हैं तो उनकी आंखों में अलग ही चमक होती है। हालांकि कई बार कैटरीना कैफ को शॉर्ट ड्रेसेस की वजह से सलमान खान के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। सलमान ने कई बार पब्लिक प्लेस में कैटरीना को उनके कपड़ों की बजह से डांटा।

salman-khan-katrina-kaif

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म एक था टाइगर के सेट पर माशाल्लाह गाने की शूटिंग हो रही थी और कैटरीना ने ऐसी ड्रेस पहनी थी, जो बेहद टाइट थी और कैटरीना की बॉडी का ज्यादातर हिस्सा दिख रहा था। इस वजह से सलमान खान काफी भड़क गए और उन्होंने कैटरीना को टोका, जिस पर कैटरीना ने कहा कि यह डायरेक्टर की पसंद है। यह सुनते ही सलमान खान पास रखी छड़ी उठाकर उनके पीछे दौड़ पड़े थे। 2018 में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब कैटरीना कैफ, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान बीना काक की किताब ‘साइलेंट सेंटिनल्स ऑफ़ रणथंभौर’ के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान कैटरीना ने ब्लैक कलर की फिश कट स्कर्ट पहनी थी। उनकी ड्रेस बहुत ज्यादा शॉर्ट थी जिस वजह से सलीम खान बार-बार उन्हें ड्रेस सही करने को कह रहे थे।

salman

और सलमान भी इस वजह से काफी गुस्सा हो गए थे। हालांकि उन्होंने मीडिया के सामने कैटरीना से कुछ नहीं कहा। रिपोर्ट की माने तो एक बार कैटरीना सलमान के साथ एक रेस्त्रां में गईं थीं। लेकिन सलमान किसी बात पर इतना भड़क गए कि उन्होंने कैटरीना को सरेआम थप्पड़ मार दिया था। ऐसा कहा जाता है कि इस घटना के बाद ही कैटरीना कैफ ने सलमान से अपने रिश्ते को खत्म कर लिया।

यह भी देखें- शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को मुंबई Mumbai crime branch ने किया तलब, जानिए पूरा मामला

एक इंटर्व्यू के दौरान जब सलमान से पूछा कि क्या वह एक अच्छे बॉयफ्रेंड हैं, तो सलमान ने कहा कि उन्होंने यह आज तक नहीं सुना कि वह एक अच्छे बॉयफ्रेंड हैं। जब सलमान से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी कैटरीना को उनकी फिल्म और करियर विकल्पों पर सलाह दी, तो सलमान ने कहा, नहीं '' वह एक बड़ी लड़की हैं।

फिल्हाल कैटरीना और सलमान दोनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए इस्तांबुल, तुर्की में हैं। उन्होंने हाल ही में तुर्की संस्कृति और पर्यटन मंत्री, मेहमत नूरी एर्सॉय से मुलाकात की।

यह भी देखें- विज्ञापनों से करोड़ों की कमाई करते हैं बॉलीवुड स्टार्स, देखें कौन हैं सबसे महंगा कलाकार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ocwsAl
छोटे कपड़ों की वजह से कई बार सलमान से डांट खा चुकी हैं कैटरीना कैफ छोटे कपड़ों की वजह से कई बार सलमान से डांट खा चुकी हैं कैटरीना कैफ Reviewed by N on November 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.