नई दिल्ली: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने इस साल अपने छोटे बेटे जहांगीर यानी जेह को जन्म दिया था। जेह के जन्म के बाद करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी पर एक किताब लिखी थी। ऐसे में करीना अपने दोनों बेटों जहांगीर और तैमूर (Jahangir and Taimur Ali Khan) की परवरिश कैसे कर रहीं हैं। इसे लेकर करीना एक इंटरव्यू में बातचीत की थी। इस दौरान करीना बताया था कि उन्होंने अपने दोनों बेटों को ये जरूरी बात अभी से सिखानी शुरू कर दी हैं।
आदमी और औरत बराबर हैं
करीना ने बताया था कि 'अगर मेरे बच्चे बड़े होते ये बात जान लें कि मां भी उनकी सारी मांगों को पूरा करने में सक्षम हैं। बाहर काम पर जाना, मेहनत करना और घर वापस लौटना ताकि वह एक अच्छी जिंदगी जी सके। 'मुझे लगता है कि आधी लड़ाई को जीता जा चुका है। बच्चों को ये बात जाननी जरूरी है कि आदमी और औरत बराबर हैं। जैसे मां पिता होते हैं।
यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के जबर फैन थे अटल बिहारी वाजपेयी, ये एक ही फिल्म देखी थी 25 बार
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CH0VfP
No comments: