test

21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड से नवाजे गए प्लेबैक सिंगर सोनू निगम

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के बारे में बात करें तो इनके मधुर सुरों की आवाज हर किसी के दिलों पर राज करती है। इनकी अवाज के दिवाने हमारे देश में ही नही बल्कि विदेशो में भी सुनने को मिलते है। और इसी खासियत को देखते हुये हाल ही में लंदन में ब्रिटेन के वार्षिक 21वीं सदी के आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं। इस पुरस्कार समारोह में दुनिया भर से चुने गए सैकड़ों नामांकन में कई श्रेणियों के विजेताओं के बीच में सोनू निगम का नाम भी था।
निगम ने समारोह में अपने भाषण में कहा कि ‘इस पुरस्कार के लिए मुझे चुने जाने के लिए आपका आभारी हूं। नामांकन 22 विभिन्न देशों से थे और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि मुझे इस सम्मान के लिए चुना गया।’

sonuu.jpg

इस वजह से था सोनू को बचपन से ही गाने का शौक
सोनू निगम को गाने का शौक बचपन से ही रहा था। और वो चार साल की उम्र से ही गाना गाते आ रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले अपने पिताजी के साथ मंच पर मोहम्मद रफी का गीत 'क्या हुआ तेरा वादा' गाया था। तभी से शादियों और पार्टियों में वे अपने पिताजी के साथ गाने लगे। कुछ और बड़े होने पर वे संगीत प्रतियोगितओं में भाग लेने लगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M1Da9i
21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड से नवाजे गए प्लेबैक सिंगर सोनू निगम 21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड से नवाजे गए प्लेबैक सिंगर सोनू निगम Reviewed by N on September 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.