मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' पर RSS ने लगाए एंटी हिंदू और आतंकियों के समर्थन का आरोप, जानिए ऐसा क्या है सीरीज में
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' विवादों में आ गई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने इस सीरीज पर आपत्ति जताई है। दरअसल संघ की मैगजीन 'पांचजन्य' में छपे एक आर्टिकल में इस सीरीज के कुछ दृश्यों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। दरअसल, इस सीरीज में एनआईए से संबंधित एक महिला ऑफिसर को अपने एक ऑफिसर साथी से श्रीनगर के लाल चौक पर बात करते हुए दिखाया गया है। इस बातचीत के अनुसार, कश्मीरियों का भारत सरकार द्वारा शोषण किया जा रहा है क्योंकि सरकार ने वहां फोन और इंटरनेट को बंद किया हुआ है और AFSPA के कानून के चलते भी उनके हालात अच्छे नहीं है। संघ ने इस सीन पर के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है।
मैगजीन ने अपने आर्टिकल में लिखा है कि इस बातचीत के दौरान ये निष्कर्ष भी निकल कर आता है कि क्या भारतीय प्रशासन और आतंकियों के बीच कोई अंतर है? साथ ही लेख में लिखा गया है कि फिल्मों और टीवी सीरियल के बाद वेब सीरीज एंटी नेशनलिज्म और जिहाद के कंटेंट को प्रमोट करने के एक माध्यम के तौर पर उभर रहा है। साथ ही आरोप लगाए गए हैं कि सूचना और प्रसारण मीडिया का पिछले कुछ सालों में एंटी नेशनल और एंटी कंटेंट को प्रमोट करने के माध्यम के तौर पर बड़े स्तर पर इस्तेमाल हुआ है।
साथ ही पांचजन्य ने लिखा कि मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' आतंकवादियों का समर्थन कर रही है और उनके प्रति साहनुभूति दिखाई गई है। इस सहानुभूति के चलते उनके द्वारा बंदूक उठाने की कोशिशों को जस्टिफाई करने की कोशिश की गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ok5fk9
No comments: