नई दिल्ली। सनी लियोनी और डेनियल वेबर की बेटी निशा कौर वेबर सोमवार को 4 साल की हो गईं हैं। इस खास दिन पर सनी और डेनियल ने फ्रोजन थीम रखकर जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया।सनी लियोनी ने बर्थडे पार्टी की फोटो शेयर की है जिसमें निशा, नोआ और अशर तीनों नजर आ रहे हैं। साथ ही सभी ने व्हाइट ड्रेस कैरी की है। बर्थडे केक के साथ ये फोटो सनी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा कि मेरी छोटी परी निशा कौर वेबर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। तुम हमारे लिए रोशनी की तरह हो। तुम मुझे भगवान से एक परी के तौर पर मिली हो, जन्मदिन मुबारक हो बेबी गर्ल!। निशा तो इस फोटो में बहुत प्यारी लग ही रही हैं साथ ही नूह और अशर भी काफी क्यूट लग रहे हैं।
वैसे आपको बता दें कि बता दें सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने निशा को 2017 में गोद लिया था। उस समय निशा महज 21 महीने की थी। उसके बाद दोनों ने सेरोगसी के जरिए दो बच्चों के माता पिता बने। अक्सर सनी लियोनी को तीनों बच्चों के साथ स्पॉट किया जाता है। वह अपने परिवार की अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qgXs7H
No comments: