test

सारा ने इमोजी के सहारे दिखाए अपने सारे मूड्स, फोटो हो रही है वायरल

नई दिल्ली। सारा अली खान बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिन्होंने अपनी खूबसूरती और कैमरे के आगे स्क्रीन प्रजेंस से सबके दिलों में कम समय में अपनी जगह बना ली। सारा को उनकी अनलिमिटे़ड मस्ती के लिए भी जाना जाता है। वो चाहे सेट पर हो या फिर दोस्तों के साथ वो हमेशा ही अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती है।

sara ali khan

ऐसे ही आजकल सारा की एक तस्वीर इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आपको सारा के सारे मूड दिखाई देंगे। सारा ने अपने एक्सप्रेशन्स को इमोजी के सहारे बताने की कोशिश की है। इस तस्वीर को ध्यान से देखें तो आपको पता लगेगा कि ये सभी तस्वीरें उनकी फिल्मों और इंटव्यू के दौरान की है जिनको सारा ने अपने मूड के हिसाब से इमोजी का बाखूबी तरीके से यूज किया है।आपको बता दें कि आजकल सारा अली खान वरूण धवन के साथ हीरो नं.1 की शूटिंग में बिजी है।

 

 

 

sara_different_moods.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VJpKmO
सारा ने इमोजी के सहारे दिखाए अपने सारे मूड्स, फोटो हो रही है वायरल सारा ने इमोजी के सहारे दिखाए अपने सारे मूड्स, फोटो हो रही है वायरल Reviewed by N on October 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.