test

50 Years Completed : एक्टर बनने से पहले मामूली-सी नौकरी करते थे बिग बी, मिलती थी इतनी तनख्वाह

नई दिल्ली। सदी के महानायक यानि अमिताभ बच्चन को आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते 50 साल हो गए हैं। फिल्म सात हिंदुस्तानी से रुपहले पर्दे पर डेब्यू करने वाले बिग बी को आज पूरी दुनिया जानती है। मगर एक दौर ऐसा भी था जब अमिताभ आम लोगों की तरह एक कंपनी में जॉब करते थे। तो क्या हैं उनसे जुड़ी अनजान बातें आइए जानते हैं।

[MORE_ADVERTISE1]

बहुत ही कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि अमिताभ बच्चन एक्टर बनने से पहले एक कंपनी में एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते थे। इस सिलसिले में वे करीब सात से आठ साल तक कोलकाता में रहे थे। मगर बाद में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करने के मकसद से मुंबई का रुख किया था।

[MORE_ADVERTISE2]amitabh.jpg[MORE_ADVERTISE3]

कंपनी में जॉब के दौरान बिग बी को महज 500 रुपए महीना सैलरी मिलती थी। इस बात का खुलासा अमिताभ बच्चन ने खुद केबीसी शो के दौरान किया था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के डेब्यू की बात करें तो उन्होंने आज के ही दिन यानि 7 नवंबर 1969 को रुपहले पर्दे पर कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी इस दिन रिलीज हुई थी। बिग बी को डेब्यू मूवी से भले ही ज्यादा कामयाबी न मिली हो मगर उन्होंने अपनी मेहनत से जल्द ही इंडस्ट्री पर कब्जा जमा लिया और वे पूरी दुनिया के लिए शहंशाह बन गए।

ख्वाजा अहमद अब्बास निर्मित और निर्देशित फिल्म सात हिंदुस्तानी में अमिताभ को लीड रोल मिलने की कहानी भी काफी दिलचस्प रही है। पहले अमिताभ एक सपोर्टिंग एक्टर के रूप में थे। वे मूवी के मुख्य आर्टिस्ट टीनू आनंद के दोस्त का रोल निभा रहे थे। मगर किसी कारणवश टीनू को ये फिल्म छोड़नी पड़ी थी। तब लीड रोल बिग बी को आफर किया गया था। इस मूवी के लिए उन्हें 5 हजार रुपए फीस दी गई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33nuwt6
50 Years Completed : एक्टर बनने से पहले मामूली-सी नौकरी करते थे बिग बी, मिलती थी इतनी तनख्वाह 50 Years Completed : एक्टर बनने से पहले मामूली-सी नौकरी करते थे बिग बी, मिलती थी इतनी तनख्वाह Reviewed by N on November 07, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.