Housefull 4 Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार की फिल्म का 13वें दिन भी कायम रहा जादू, कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली: Housefull 4 Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' का शानदार कलेक्शन दूसरे हफ्ते भी देखने को मिला। धनतेरस में रिलीज के बाद से फिल्म कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। 'हाउसफुल 4' ने 13वें दिन करीब 4 से 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में देखा जाए तो फिल्म ने अभी तक 13 दिनों में कुल 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, लेकिन इसकी अधिकारिक सूचना मिलना अभी बाकी है।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
'हाउसफुल 4' फिल्म न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में अच्छी कमाई कर रही है। 'हाउसफुल 4' ने दूसरे हफ्ते में पहले दिन 8 करोड़, दूसरे दिन 10, तीसरे दिन 13 करोड़, चौथे दिन 5.50 और पांचवें दिन 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार 'हाउसफुल 4' को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
[MORE_ADVERTISE3]
बात करें 'हाउसफुल 4'की तो ये 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय, बॉबी, रितेश, कृति, पूजा और कृति एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ वजहों से अलग हो जाते हैं। छह सौ साल बाद तीनों जोड़े पुनर्जन्म लेते हैं, और इसके बाद फिर शुरू होती है कन्फ्यूजन । क्योंकि कपल्स का मिस मैच हो जाता है। इस कन्फ्यूजन को अक्षय कुमार कैसे दूर करते हैं, यही फिल्म की कहानी है, जिसमें आपके हंसी के ठहाके लगने वाले हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ck1sXD
No comments: