
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मोस्ट स्टाइलिश कपल शहीद कपूर और मीरा कपूर का साथ में जिम जाते हुए स्पॉट किया गया। जिम जाते हुए मीरा और शहीद दोनों का ही लुक काफी कूल था। शाहिद और मीरा अक्सर एक साथ वर्कआउट के लिए जिम पहुंचते हैं।मीरा अपनी फिटनेस का खूब खयाल रखती हैं।
[MORE_ADVERTISE1]
शाहिद कपूर भी अपनी फिटनेस लेकर काफी सजग रहते हैं। वो अक्सर अपने जिम के बाहर पैपराज़ी के कैमरों में कैद होते हैं।
[MORE_ADVERTISE3]
इस दौरान मीरा राजपूत भी जिमवेयर में दिखाई दीं।

कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है। फिल्म ने करीब 278 करोड़ रुपये की कमाई की है।

शाहिद की अगली फिल्म की बात करें तो वो 'कबीर सिंह' के बाद तेलुगू फिल्म 'जर्सी' में नज़र आएंगे।

वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

आपको बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को चार साल से ज्यादा का वक्त गुज़र चुका है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36mE7T0