पत्नी मीरा राजपूत संग शहीद कपूर गए जिम करने, देखिये इनकी खास तस्वीरें

test

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मोस्ट स्टाइलिश कपल शहीद कपूर और मीरा कपूर का साथ में जिम जाते हुए स्पॉट किया गया। जिम जाते हुए मीरा और शहीद दोनों का ही लुक काफी कूल था। शाहिद और मीरा अक्सर एक साथ वर्कआउट के लिए जिम पहुंचते हैं।मीरा अपनी फिटनेस का खूब खयाल रखती हैं।

[MORE_ADVERTISE1]meera_and_shaid_kapoor.png[MORE_ADVERTISE2]

शाहिद कपूर भी अपनी फिटनेस लेकर काफी सजग रहते हैं। वो अक्सर अपने जिम के बाहर पैपराज़ी के कैमरों में कैद होते हैं।

[MORE_ADVERTISE3]shaid_3.png

इस दौरान मीरा राजपूत भी जिमवेयर में दिखाई दीं।

meera_gym_wear.png

कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है। फिल्म ने करीब 278 करोड़ रुपये की कमाई की है।

shaid_gym.png

शाहिद की अगली फिल्म की बात करें तो वो 'कबीर सिंह' के बाद तेलुगू फिल्म 'जर्सी' में नज़र आएंगे।

shahid_1.png

वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

meera_walk.png

आपको बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को चार साल से ज्यादा का वक्त गुज़र चुका है।

meera_gym_wear.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36mE7T0
पत्नी मीरा राजपूत संग शहीद कपूर गए जिम करने, देखिये इनकी खास तस्वीरें पत्नी मीरा राजपूत संग शहीद कपूर गए जिम करने, देखिये इनकी खास तस्वीरें Reviewed by N on November 01, 2019 Rating: 5

Post Comments

Powered by Blogger.