test

बिना कपड़ों के राखी ने शेयर किया वीडियो, गाना गाती आई नजर...लोगों ने किए इस तरह के सवाल

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सांवत ( rakhi sawant ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी तस्वीरों और वीडियोज को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। एक बार फिर राखी की एक वीडियो सामने आई है जिसके बाद वह चर्चा का विषय बन गई हैं।

[MORE_ADVERTISE1]बिना कपड़ों के राखी ने शेयर किया वीडियो, गाना गाती आई नजर...लोगों ने किए इस तरह के सवाल[MORE_ADVERTISE2]

हाल में राखी ने सोशल मीडिया पर अपने एक नहीं बल्कि पांच-पांच टिक टॉक वीडियोज (Tik Tok Videos) शेयर किए हैं। इन वीडियोज में राखी टॉपलेस नजर आ रही हैं। यह वीडियो राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। इस दौरान उन्होंने खुद को कंबल से ढका हुआ है और वह गाना पर लिपसिंग करती दिख रही हैं। सभी व्यूअर्स राखी से पूछ रहे हैं कि क्या वो ये गाने अपने पति के लिए गा रही हैं?

[MORE_ADVERTISE3]बिना कपड़ों के राखी ने शेयर किया वीडियो, गाना गाती आई नजर...लोगों ने किए इस तरह के सवाल

हालांकि राखी ने ना तो इनमें अपने पति का नाम लिया है और ना ही कैप्शन में कुछ लिखा है। लोग राखी के पति के बारे में जानने के लिए इतने उत्सुक हैं कि उनके हर वीडियो और तस्वीर पर कुछ ऐसा ही सवाल पूछते दिखाई देते हैं।

बिना कपड़ों के राखी ने शेयर किया वीडियो, गाना गाती आई नजर...लोगों ने किए इस तरह के सवाल

बता दें राखी ने खुद ही खुलासा किया था कि उनकी शादी 28 जुलाई को मुंबई के जेडब्लू मैरिएट में हुई थी। राखी ने बताया था कि उनके पति को मीडिया और कैमरे के सामने आना पसंद नहीं है इसलिए उन्होंने पति के साथ शादी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2oWfqvR
बिना कपड़ों के राखी ने शेयर किया वीडियो, गाना गाती आई नजर...लोगों ने किए इस तरह के सवाल बिना कपड़ों के राखी ने शेयर किया वीडियो, गाना गाती आई नजर...लोगों ने किए इस तरह के सवाल Reviewed by N on November 07, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.