test

पहली बार रोमांटिक कॅामेडी करते दिखेंगे अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत, जॅान अब्राहम लेकर आ रहे अनोखी कहानी...

बॅालीवुड स्टार्स रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh ) और एक्टर अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) पहली बार साथ काम करने वाले हैं। जल्द ही स्टार्स मशहूर एक्टर जॅान अब्राहम ( John Abraham ) के प्रोडक्शन तले बन रही अगली रोमांटिक कॅामेडी ड्रामा में साथ नजर आएंगे। जॅान के अलावा इस फिल्म को भूषण कुमार ( bhushan kumar ) और निखिल आडवाणी ( nikhil advani ) प्रोड्यूस करेंगे।

 

[MORE_ADVERTISE1]पहली बार रोमांटिक कॅामेडी करते दिखेंगे अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत, जॅान अब्राहम लेकर आ रहे अनोखी कहानी...[MORE_ADVERTISE2]

इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी के साथ बतौर असिसटेंट डायरेक्टर काम कर चुके निर्देशक काशवी नायर करेंगे। इससे पहले काशवी ने निखिल के साथ फिल्म 'पटियाला हाउस' ( patiala house ) और 'डी डे' ( D Day ) में साथ काम किया था। वहीं जॅान के साथ निखिल और भूषण तीसरी बार हाथ मिला रहे हैं। इससे पहले तीनों ने मिलकर फिल्म 'सत्यमेव जयते' ( satyamev jayate ) और 'बाटला हाउस' ( batla house ) को प्रोड्यूस किया था। दोनों ही फिल्मों में जॅान ने लीड रोल अदा किया था।

 

 

[MORE_ADVERTISE3]पहली बार रोमांटिक कॅामेडी करते दिखेंगे अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत, जॅान अब्राहम लेकर आ रहे अनोखी कहानी...

हाल में नए प्रोजेक्ट के बार में बात करते हुए निखिल ने बताया,' यह आज की रोमांटिक कहानियों में से एक होगी जिसे अनुजा चौहान, अमितोश नागपाल और काशवी ने बेहद खूबसूरती से लिखा है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पंजाब और लॉस एंजेलिस में होगी। इस मूवी से पहली बार अर्जुन और रकुल साथ रोमांस करते नजर आएंगे। जल्द ही फिल्म का टाइटल और रिलीड डेट अनाउंस की जाएगी।'

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JY4cht
पहली बार रोमांटिक कॅामेडी करते दिखेंगे अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत, जॅान अब्राहम लेकर आ रहे अनोखी कहानी... पहली बार रोमांटिक कॅामेडी करते दिखेंगे अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत, जॅान अब्राहम लेकर आ रहे अनोखी कहानी... Reviewed by N on November 07, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.