नई दिल्ली: शाहरुख खान को द किंग ऑफ बॉलीवुड यूं ही नहीं कहा जाता। इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की है। कभी टीवी में काम करने वाले शाहरुख आज फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह कहलाए जाते हैं। उन्होंने अपने हर किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया कि हर किसी को उनसे प्यार हो गया। शाहरुख खान ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर बड़ी हिट फिल्में दी है। शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं और इस मौके पर हम आपको उनके वो 10 डायलॉग्स बताएंगे जिन्होंने उन्होंने द किंग ऑफ बॉलीवुड बनाया।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]-हम एक बार जीते हैं
एक बार मरते हैं
शादी भी एक बार होती है
और प्यार.. भी एक ही बार होता है
ये डायलॉग फिल्म कुछ-कुछ होता है का है।
-तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां
तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां
तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयां
नहीं भूलंगा मैं
जब तक है जान... जब तक है जान
ये डायलॉग फिल्म जब तक है जान का है।
-प्यार तो बहुत लोग करते हैं
लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता
क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो..
ये डायलॉग फिल्म कल हो न हो का है।
-इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हे पाने की कोशिश की है
हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है..
ये डायलॉग फिल्म ओम शांति ओम का है।
-प्यार का कारोबार तो बहुत बार किया है
मगर प्यार सिर्फ एक बार...
ये डायलॉग फिल्म देवदास का है।
-कोई भी
सिर्फ एक अंगूठी पहनाकर
तुमको मुझसे नहीं छीन सकता
तुम मेरी हो.. सिर्फ मेरी
ये डायलॉग फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे का है।
[MORE_ADVERTISE3]-दिल तो सबके पास होता है लेकिन
सब दिलवाले नहीं होते
ये डायलॉग फिल्म दिलवाले का है।
-मोहब्बत भी जिंदगी की तरह होती है
हर मोड़ आसान नहीं होता
हर मोड़ पर खुशी नहीं होती
पर जब हम जिंदगी का साथ नहीं छोड़ते
फिर मोहब्बत का साथ क्यों छोड़ें
ये डायलॉग फिल्म मोहब्बतें का है।
-अगर कहीं भी कभी भी
किसी दोस्त की जरूरत पड़े
तो बस इतना याद रखना
सरहद पार एक शख्स है
जो आपके लिए अपनी जान भी दे देगा
ये डायलॉग फिल्म वीर जारा का है।
-याद रखना कि दुनिया के किसी कोने में कोई खुश है
क्योंकि तुम खुश हो
ये डायलॉग फिल्म चलते चलते का है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34iGdBq
No comments: