शिल्पा शेट्टी ने पीएम मोदी से कही दिल की बात, 'बेटी बचाओ' अभियान पर उठाए सवाल, कहा- रेप करने वाले को मिले ऐसा सबक
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ( shilpa shetty ) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) से ऐसे कानून की मांग की है जिससे बलात्कारियों को कड़ा सबक मिले। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को टैग करते हुए अपनी बात कही है। इसमें उन्होंने 'बेटी बचाओ' अभियान पर भी अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस ने ये पोस्ट तब कि है जब Telangana Enounter में पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया है।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने रेप की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने रेप के समाचारों की तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ' पिछले कुछ समय से देश में महिलाओं की स्थिति और सम्मान गर्त में चला गया है। रोजाना घर से बाहर निकलना परेशानी का सबब बन गया है। जब आए दिन पढ़ने को मिलता है कि अपराधी को बेल मिल गई और वह बाहर आ गया है, किसलिए? क्या इसलिए कि उसे और घृणित अपराध करने का एक और मौका दिया गया है? मैं एक बेटे की मां हूं, लेकिन मैं नहीं समझती कि बेटियों की माताओं को रोजाना कैसा डर महसूस होता होगा।
'बेटी बचाओ' महज एक अभियान जैसा ना बने। इसमें नियत होना ही पर्याप्त नहीं है, एक्शन भी हो। मैं अॅथारिटीज से कहना चाहती हूं कि ऐसे कड़ै कानून बनाए जाएं जिससे ना केवल भविष्य में ऐसे अपराधी दूर भागें बल्कि अंडरट्रायल चल रहे अपराधियों को भी कड़ी सजा मिले। इस वक्त जरूरत है सुनवाईयों में तेजी लाने की। न्याय में देरी, न्याय नहीं देना ही है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही हैदराबाद रेप और हत्या मामले में चारों आरोपियों को पुलिस एंकाउंटर ( Telangana encounter ) में मार गिराया गया। इस पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई स्टार्स ने एंकाउंटर का समर्थन किया है वहीं कुछ सेलेब्स ने सवाल उठाए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DUahYR
No comments: