नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की मुश्किले मानों कम होने का नाम ही नही लेती है। वे अक्सर ऐसा काम कर जाते है कि उनके लिये वो परेशानी का सबक बन जाता है अभी हाल ही में सलमान खान अपने एक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, गोवा एयरपोर्ट पर सलमान खान (Salman Khan Video) जब बाहर निकल रहे थे तो उस दौरान फैंस का जमावड़ा उऩके साथ फोटो लेने की कोशिश कर रहा था तभी एक शख्स उनके आगे-आगे चलकर सेल्फी ले ही रहा था कि , तभी भाईजान ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और आगे बढ़ गए। सलमान खान का ऐसा रवैया देखकर हर कोई हैरान रह गया। अब नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Pramood Sawant) से इस हरकत को घोर विरोध किया है और कहा है कि जब तक सावर्जनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते, तब तक सलमान खान को गोवा में एंट्री करने की अनुमति नही दी जाएगी।
खबरों के मुताबिकNSUI प्रेसिडेंट अहराज मुल्ला ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को पत्र लिखा। उन्होंने लिखा- 'मैं ये निवेदन करता हूं कि आपकी अथॉरिटी कृपया इस मामले को गंभीरता से देखें। एक्टर से माफी की मांग करें क्योंकि ये सावर्जनिक रूप से फैन का अपमान है। इस तरह के खराब रिकॉर्ड वाले हिंसक एक्टर को गोवा में आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।'
NSUI के अलावा पूर्व एमपी और गोवा के बीजेपी सेक्रेटरी नरेंद्र सावईकर ने सलमान खान के व्यवहार को गलत बताया और सलमान खान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- एक सेलिब्रेटी होने के नाते, लोग और फैन आपके साथ सार्वजनिक जगहों पर सेल्फी लेंगे। आपका एटिट्यूड और व्यवहार बेहद खेदजनक है। आपको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
बता दें कि सलमान खान फिल्म राधे की शूटिंग के लिए गोवा गए हैं। और यदि सलमान खान की इस हरकत से नराज होकर NSUI सलमान खान पर गोवा में एंट्री पर बैन लगता है तो उनकी फिल्म राधे की शूटिंग मुश्किलों में पड़ जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
सलमान खान का वीडियो अभा हाल हीमें गोवा एयरपोर्ट का है। इस वीडियो में सलमान की तस्वीर लेने के लिए एक फैन आगे खड़ा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि फैन सलमान खान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तभी सलमान उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लेते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Gy6ceh
No comments: