नई दिल्ली | एक्टर कमल हासन (Kamal Hassan) और सारिका (Sarika) की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) आज यानी की 27 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक वक्त था जब श्रुति के पास फिल्मों की कमी नहीं थी लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्हें नशे की लत ने इस कदर घेरा कि उनका करियर खराब हो गया। श्रुति भले ही फिल्मों से दूर रही हों लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहीं। श्रुति का जन्म कमल हासन की शादी से पहले ही हो गया था। श्रुति की ज़िंदगी से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं जिनसे आप शायद वाकिफ नहीं होंगे। तो चलिए उनके बचपन से लेकर अब तक कि लाइफ के उतार चढ़ाव के बारे में आपको बताते हैं।
शादी के दो साल पहले सारिका हो गई थी प्रेग्नेंट
श्रुति हासन (Shruti Haasan) के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि उनका जन्म उनके माता-पिता की शादी से दो साल पहले ही हो गया था। कमल हासन और सारिका एक दूसरे से प्यार करते थे, इसके बाद वो लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे और इसी बीच सारिका प्रेग्नेंट हो गईं। उस दौरान सारिका की शादी भी नहीं हुई थी उन्होंने बिना मैरिज के ही श्रुति को जन्म दिया। साल 1988 में कमल हासन और सारिका ने शादी की। इसके बाद दोनों की दूसरी बेटी अक्षरा का भी जन्म हुआ। हालांकि कमल हासन और सारिका साल 2004 में अलग हो गए और कमल ने गौतमी तड़िमल्ला से दूसरी शादी कर ली।
श्रुति को जब लग गई थी नशे की लत
श्रुति हासन (Shruti Haasan) नशे की लत को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं। उन्होंने खुद खुलासा किया था कि शराब की लत लग गई थी जिसका असर उनके करियर पर भी पड़ा। जब उन्हें समझ आया कि ये उनकी ज़िंदगी खराब कर रहा है, तो उन्होंने इसे छोड़ने के लिए खूद को सबसे दूर कर लिया। श्रुति ने अपने करियर से भी ब्रेक ले लिया। दरअसल, श्रुति अपने लॉंग टाइम ब्यॉयफ्रेंड माइकल कॉरसेल से रिश्ता टूटने के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं। यही कारण रहा कि उन्हें नशे की बुरी लत लग गई। पिछले साल ही श्रुति हासन ने अपने ब्रेकअप की खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। श्रुति जल्द ही माइकल कॉरसेल से शादी करने वाली थीं लेकिन उससे पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया।
श्रुति को है म्यूज़िक का शौक
बता दें कि श्रुति (Shruti Haasan) को बचपन से ही म्यूजिक का शौक था इसलिए उन्होंने कैलिफोर्निया से इसे सीखा। कमल हासन की फिल्म 420 के दौरान श्रुति काफी छोटी थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म में एक गाना भी गाया था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत फिल्म हे राम से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'दिल तो बच्चा है जी', 'रमैया वस्तावैया', 'वेलकम बैक' और 'गब्बर' जैसी फिल्मों में काम किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tNtg6e
No comments: