test

अरबों की मालकिन होने के बाद भी माधुरी दीक्षित को बेचनी पड़ी अपनी कोठी, जानिए क्या थी वजह

नई दिल्ली।मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) ने हरियाणा के पंचकूला वाली अपनी कोठी को बेच दिया है।कुछ ही दिन पहले वे अपने पति डॉ. माधव नेने (dr nene) के साथ पंचकूला(panchkula) पहुंची थी। दरअसल, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की यह कोठी पंचकूला के एमडीसी सेक्टर-4 में स्थित है। कोठी का नंबर-310 है।

CAA पर अजय देवगन का बड़ा बयान, कहा- कुछ कहा तो वो मेरी फिल्म ‘तानाजी’ को बैन कर देंगे

बता दें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को ये कोठी सीएम कोटे में से मिला था। साल 1996 में हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल (cm chaudhary bhajan lal) ने माधुरी को सीएम कोटे से प्लॉट दिया था और उसके एवज में माधुरी ने करीब ढाई लाख रुपए दिए गए थे। कोठी का कुल क्षेत्रफल एक कनाल का है।ये पंचकुला की शानदार कोठीयों में से एक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FSekG6
अरबों की मालकिन होने के बाद भी माधुरी दीक्षित को बेचनी पड़ी अपनी कोठी, जानिए क्या थी वजह अरबों की मालकिन होने के बाद भी माधुरी दीक्षित को बेचनी पड़ी अपनी कोठी, जानिए क्या थी वजह Reviewed by N on January 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.