टीवी शो 'जग जननी मां वैष्णो देवी, कहानी माता रानी की' में अभिनेत्री तोरल रासपुत्र Toral Rasputra, नन्हीं वैष्णवी की मां रानी समृद्धि का किरदार निभा रही हैं। उनकी एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। तोरल का कहना है कि वे शो में इमोशनल सीन शूट करते वक्त कभी ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करती हैं। क्योंकि मुझे हमेशा कैमरे के सामने नैचुरल और रियल दिखना पसंद है।
अगर मुझे कोई इमोशनल सीन शूट करना होता है तो अपने आपको थोड़ा वक्त देती हूं ताकि मैं उस परिस्थिति की गहराई में जा सकूं और उस मोमेंट को महसूस कर सकूं। मेरी आंखों से आंसू खुदबखुद निकल आते हैं। इससे पहले भी मैंने जितने शो किए उनमें भी रोने के सीन के लिए कभी ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया है।
तोरल ने आगे बताया कि 'जग जननी मां वैष्णो देवी' के सेट पर मैं अक्सर मायशा (वैष्णवी) के साथ शूट करती हूं। इस दौरान मैं जब भी उसे कुछ सिखा रही होती हूं या डांट रहीं होती हूं तो एक मां वाली भावना मुझमें अपने आप आ जाती है और मैं रो पड़ती हूं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2U6JaU0
No comments: