'बागी 3' का नया गाना 'Do You Love Me' हुआ रिलीज़, दिशा पाटनी ने अपनी अदाओं से गाने को बनाया बेहद ही खास
नई दिल्ली। फिल्म 'बागी 3' ( Baaghi 3 ) का आइटम नंबर 'Do You Love Me' रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में एक्टर्स दिशा पाटनी ( Disha Patani ) अपने बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही है। इस गाने को यूट्यूब पर आउट कर दिया है। गाने में दिशा संग टाइगर भी नज़र आ रहे हैं। इस गाने के रिलीज़ होते ही अब पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कल टाइगर और दिशा ने गाने का लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
'बागी 3' के ट्रेलर को फैंस का काफी प्यार मिला। इस फिल्म में आपको श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ), टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) संग रितेश देशमुख ( Rithesh Deshmukh ) भी मुख्या भूमिका दिखाई देंगे। इस फिल्म में रितेश टाइगर के बड़े भाई के किरदार में नज़र आएंगे। वहीं श्रद्धा भी जबरदस्त एक्शन करती हुईं दिखाई देंगी। ये फिल्म रोमांस और एक्शन का फुल पैकेज होगा। ये फिल्म 6 मार्च को रिलीज़ होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TjvqDl
No comments: