test

शाहरुख को एक्टिंग की फीस देने से पहले ही खत्म हुआ इस मूवी का बजट, फिर निर्माता ने दिया ये आॅफर

मुंबई। वर्ष 2000 में आई चर्चित मूवी 'हे राम' को 20 वर्ष हो गए हैं। कमल हासन के लेखन, निर्देशन और प्रोडक्शन में बनी इस मूवी में शाहरुख खान ने भी काम किया। इस मूवी के हिन्दी वर्जन के राइट्स शाहरुख खान के पास हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कमल हासन वह किस्सा बता रहे हैं जब शाहरुख को उनकी फीस नहीं दी जा सकी।

शाहरुख को एक्टिंग की फीस देने से पहले ही खत्म हुआ इस मूवी का बजट, फिर निर्माता ने दिया ये आॅफर

मूवी के बारे में याद ताजा करते हुए कमल ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'शाहरुख की तरह ही मैं भी कारोबारी सोच रखता हूं। हालांकि सच्चाई ये है कि शाहरुख को पता था कि 'हे राम' का बजट कितना था। वह केवल इस मूवी का हिस्सा बनना चाहते थे। जब उन्हें पता चला कि मूवी का बजट जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है तो उन्होंने अपनी फीस लेने से मना कर दिया। मैंने कई बार उनसे फीस लेने का आग्रह किया, लेकिन शाहरुख हमेशा टाल देते थे। उन्होंने फीस के बदले केवल एक हाथघड़ी ली थी।'

शाहरुख को एक्टिंग की फीस देने से पहले ही खत्म हुआ इस मूवी का बजट, फिर निर्माता ने दिया ये आॅफर

मंगलवार को किए एक ट्विट में कमल ने लिखा,' हे राम' को 20 साल पूरे हो गए हैं। मूवी में जिन शंकाओं और चेतावनियों के बारे में बात की गई थी, वे आज सच हो रही हैं। देश में सौहार्द के लिए हमें इन चुनौतियों से पार पानी होगी। हम होंगे कामयाब।'

'कामयाब' का ट्रेलर रिलीज

शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपनी नई फिल्म 'कामयाब' का फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रेलर जारी कर दिया है। मूवी में संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल मुख्य रोल में नजर आएंगे। यह मूवी 6 मार्च को रिलीज होगी। 'कामयाब' के अलावा रेड चिलीज अभिषेक बच्चन स्टारर 'बॉब बिस्वास' पर काम कर रहा है। पिछले साल इस बैनर के तले अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' आई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Hw4BX1
शाहरुख को एक्टिंग की फीस देने से पहले ही खत्म हुआ इस मूवी का बजट, फिर निर्माता ने दिया ये आॅफर शाहरुख को एक्टिंग की फीस देने से पहले ही खत्म हुआ इस मूवी का बजट, फिर निर्माता ने दिया ये आॅफर Reviewed by N on February 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.