test

दिल्ली विधानसभा चुनाव: खत्म नहीं हुई भगवान हनुमान को लेकर सियासत, अब चेतन भगत और सोनम के बीच छिडी जंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। हालांकि चुनावों के दौरान और बाद में भगवान हुनमान को लेकर सियासत देखने को मिली। अब जाने-माने लेखक चेतन भगत और अभिनेत्री सोनम कपूर के बीच इसी मुद्दे को लेकर ट्विटर वॉर छिड़ गया है।

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव: खत्म नहीं हुई भगवान हनुमान को लेकर सियासत, अब चेतन भगत और सोनम के बीच छिडी जंग

दरअसल, आम आदमी पार्टी की जीत के बाद चेतन भगत ने ट्वीट करते हुए लिखा,आप पार्टी हर बार 'लिबरल परीक्षा' नहीं देती है। आम आदमी पार्टी शुरुआत में लिबरल जरूर थी लेकिन वो भी हर बार ये अग्निपरीक्षा नहीं दे सकती। उनके नेता तो अब हनुमान चालीसा पढ़ते हैं। अब कोई भी लिबरल इंसान तो इसे सही नहीं कह सकता लेकिन फिर भी वो जीत गए। इसका मतलब साफ है कि अगर वो इन लिबरल लोगों की बात मान लेते तो ये चुनाव नहीं जीत पाते।

 

लेखक के इस ट्वीट के बाद अभिनेत्री सोनम कपूर ने उनकी सोच पर सवाल खड़े कर दिए। ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, 'चेतन मेरे पति रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ते हैं। आपका विश्वास ये तय नहीं कर सकता कि आपका राजनीतिक झुकाव किस तरफ होगा। मुझे ना तो ये लॉजिक समझ आया है और ना ही आपका ट्वीट। मैं हिंदू धर्म में भी मानती हूं और अपने आप को लिबरल भी कहती हूं।'

इसके बाद चेतन भगत ने सोनम के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'ये बहुत अच्छी बात है सोनम। आप बिल्कुल लिबरल हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लिबरल हैं, जिन्हें लगता है कि राजनीति में किसी धर्म की तरफ झुकाव होना गलत बात है। वही लोग इस चीज का भी विरोध करते हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31X0FIl
दिल्ली विधानसभा चुनाव: खत्म नहीं हुई भगवान हनुमान को लेकर सियासत, अब चेतन भगत और सोनम के बीच छिडी जंग दिल्ली विधानसभा चुनाव: खत्म नहीं हुई भगवान हनुमान को लेकर सियासत, अब चेतन भगत और सोनम के बीच छिडी जंग Reviewed by N on February 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.