नई दिल्ली | बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हमेशा ही अपने अलग अंदाज के जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने स्टेज पर कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनके फैंस ही नहीं आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे। दरअसल, शाहरुख पीएचडी की एक स्टूडेंट गोपिका को सम्मानित करने के लिए पहुंचे थे। गोपिका ने लॉ ट्रोब यूनिवर्सिटी (Melbourne Campus) से स्कॉलरशिप हासिल की है जिसके लिए उन्हें किंग ने सम्मानित किया। लेकिन वहां कोट पहनने के वक्त गोपिका के बाल उसमें फंस गए बस फिर क्या था शाहरुख ने उनकी मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा दिया। शाहरुख का ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने इसे वायरल कर दिया है।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सिर्फ नाम से सुपरस्टार नहीं हैं बल्कि उनका बेहतर इंसान होना उन्हें सुपरस्टार बनाता है। गोपिका ने जैसे ही कोट पहनना शुरु किया उनके बाल उसमें फंस गए और वो उलझ गया। इस दौरान शाहरुख ने उनको कोट पहनने में मदद (Shah Rukh Khan helps PhD Student) की और उनके बाल भी सुलझाए। इसके बाद शाहरुख ने उनका कोट भी ठीक किया। शाहरुख की ये पोलाइटनेस देख लोगों की नज़रे उनसे हट नहीं रही थीं। सोशल मीडिया पर उनके इस जेस्चर की जमकर तारीफ हो रही है। गोपिका ने भी शाहरुख को उनकी मदद करने के लिए शुक्रिया किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VqiYnL
No comments: