जहां एक ओर कोरोना वायरस के चलते कई फिल्मों की कमाई में काफी गिरावट आई है। वहीं बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' की कमाई ने 91 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर दिया है। हालांकि कोरोना का कहर अब नजर आने लगा है। क्योंकि कई सिनेमाघरों को बंद कर दिया है। ऐसे में फिल्म की कमाई में गिरावट आंकी जाने लगी है।
पहले दिन- 17.50
दूसरे दिन -16.03
तीसरे दिन -20.30
चौथे दिन -09.06
पांचवें दिन -14.05
छटे दिन -08.04
सातवें दिन -05.40
आठवें दिन -04.00
इस प्रकार बागी 3 मात्र 9 दिन में 91 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म ने कई स्थानों पर तान्हाजी और दबंग 3 जैसी फिल्मों की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि इस फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती, लेकिन कोरोना वायरस के कारण शुरुआत तीन चार दिनों के बाद से कमाई में लगातार गिरावट आती जा रही है। जिससे साफ पता चल रहा है, कोरोना वायरस का कहर लोगों के साथ आर्थिक रुप में भी पड़ रहा है। तरण आदर्श के ट्वीट अनुसार ओवरसीज में भी टाइगर श्रॉफ की फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। क्योंकि नौ दिनों में 91 करोड़ रुपये की कमाई की है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2INQ3CH
No comments: