अभिनेता Shreyas Talpade का मानना है कि एक ऐसे समय में जब लोग अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं, इस दौरान पालतू जानवर परिवार को शांतिपूर्ण रखने के काम में उनकी मदद कर सकते हैं। श्रेयस ने इस बारे में कहा, 'घर में पालतू जानवर के रहने के कई सारे फायदे हैं। यह आपको जिम्मेदार और किसी चीज के प्रति समर्पित बनाते हैं।'
हाल ही में पिता बने इस अभिनेता का कहना है कि अपने दस साल के लैब्राडोर के साथ उन्हें बेहद खुशी का एहसास होता है। एक्ट्रेस कहते हैं, 'जब से आद्या पैदा हुई है, तब से डॉन को सबका और ध्यान चाहिए रहता है, तो अब वह उतना शांत नहीं रहा जितना कि पहले था और दिन-रात हमें व्यस्त रखता है।'
वह आगे कहते हैं, 'खैर यह तो रही मजाक की बात, लेकिन वाकई में जब डॉन मेरे पास चुपचाप बैठा रहता है, तो मुझे बहुत सुकून का एहसास होता है। मैं उसे थपथपाता रहता हूं और इसके चंद सेकेंड्स के अंदर मुझे अंदर से बदलाव का एहसास होता है।' लॉकडाउन के इन दिनों में श्रेयस अपनी नन्हीं बेटी और डॉन के साथ का पूरा वक्त बिताते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UCmHN6
No comments: