test

अनुष्का बोलीं-मैंने हमेशा तबाही वाली कहानी का समर्थन किया है

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा Anushka Sharma ने अपने अब तक के कॅरियर में फिल्मों की कई शैलियों में काम किया है और इसके साथ ही साथ महज 25 साल की उम्र में उन्होंने निर्माता की जिम्मेदारी भी संभाली। अनुष्का का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर अपने अब तक के कॅरियर में उन्होंने तबाही वाली कहानी का हमेशा समर्थन किया है।

 

anushka sharma

एक निर्माता के तौर पर 'NH10' अनुष्का की सबसे पहली फिल्म रही है। शुक्रवार को इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पांच साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अनुष्का ने एक निर्माता के रूप में अपने इस सफर के बारे में बात की।

 

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, anushka sharma, boll

उन्होंने कहा, 'एनएच10' को बनाने का फैसला मेरे लिए काफी स्वाभाविक रहा। मैं कुछ अलग करना चाहती थी, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती थी। मैं उन्हें कुछ ऐसा देना चाहती थी, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है और मैं आश्वस्त थी कि इस फिल्म के साथ हम मनोरंजन की श्रेणी का विस्तार कर पाएंगे।'

उन्होंने आगे कहा, 'एक कलाकार के तौर पर, मैंने अपने पूरे कॅरियर में विघटनकारी विषय-वस्तु का समर्थन किया है, जब 'एनएच10' जैसी कोई फिल्म मेरे पास आई, तब मुझे लगा कि एक निर्माता के तौर पर दर्शकों के लिए यह मेरी ओर से तबाही के मंजर दिखाने वाली फिल्म होगी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WaeWAs
अनुष्का बोलीं-मैंने हमेशा तबाही वाली कहानी का समर्थन किया है अनुष्का बोलीं-मैंने हमेशा तबाही वाली कहानी का समर्थन किया है Reviewed by N on March 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.