कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने 14 अप्रेल तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है। सभी लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। ऐसे में एक्टर ऋषि कपूर ने ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए भारत सरकार को आपातकाल घोषित कर देना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'हमारे प्रिय भारतवासियों। हमें हर हाल में आपातकाल घोषित कर देना चाहिए। देखिए, देश में क्या कुछ हो रहा है। यदि टीवी पर भरोसा करें तो लोग पुलिसकर्मियों को और चिकित्साकर्मियों को पीट रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने का दूसरा कोई तरीका नहीं है। यही हम सभी के हित में है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सर यह इतना आसान नहीं है। हमारे पास गरीबों के लिए कोई योजना नहीं कि आखिर वे कैसे जिंदा रहेंगे।"
एक यूजर ने लिखा, 'आपको धन्यवाद, क्या मुंबई के लोग ऋषि कपूर के घर के चारों ओर 70 मीटर ऊंची दीवार बना सकते हैं, ताकि वह आपातकाल का अनुभव करें और खुश रहें।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WLMJjH
No comments: