नई दिल्ली। मणिकर्णिका ( Manikarnika ) से बॉलीवु़ड में डेब्यू करने वाली अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) 'बागी 3' ( Baaghi 3 ) की वजह से फिर चर्चा में आ गई हैं। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही थी कि अंकिता लोखंडे जल्द ही शादी करने वाली है। इसी बीच अंकिता की ब्राइल के लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उनकी इन फोटोस ने इंटरनेट पर काफी हलचल मचा ही है। दुल्हन के लिबास में अंकिता बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनकी तस्वीरों पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
इन तस्वीरों में आप देखेंगे कि अंकिता बालों में गजरा, माथे पर मांग टिका, और हाथों में चुडि़या पहने नज़र आ रही है। साथ ही ग्रीन कलर के कुंदन से जडें गोल्डन रंग में बेहद ही प्यारी लग रही हैं।
ब्राइडल बनी अंकिता की इन तस्वीरों ने उनके फैंस की धड़कने बढ़ा दी थी। सबको लग रहा था कि सच में कहीं अंकिता ने गुपचुप तरीके से शादी तो नहीं कर ली। लेकिन बता दें उनकी ये तस्वीरें 'बागी 3' की शूटिंग के दौरान की है। दरअसल इस फिल्म में वो एक्टर रितेश देशमुख ( Ritesh Deshmukh ) से शादी करती हैं। उसी दौरान उन्होंने ब्राइडल शूट करवाया था।
वैसे अभिनेत्री अंकिता लोखंडे मुंबई के बिजनेसमैन विक्की जैन ( Vicky Jain ) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में हैं। उन्होंने अभी अपने इसरिलेशनशिप को ऑफिशयल नहीं किया है। बता दें कि टीवी शो पवित्र रिश्ता से उनका और सुशांत सिंह राजपूत की लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों का रिश्ता काफी समय तक चला भी। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत ( Shushant Singh Rajput ) ने फिल्मों में जाने के बाद ही अंकिता संग ब्रेकअप कर लिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Tyipab
No comments: