लॉकडाउन के दौरान ट्विंकल खन्ना टूटे चश्में के साथ टूटी चप्पल पहनने को हुईं मजबूर, वीडियो शेयर कर बंया किया अपना दर्द
नई दिल्ली। लॉकडाउन का ऐलान किए जाने के बाद पूरा देश अपने घरों में रहने को मजबूर हो चुका है। अब लोग बाहर उस दौरान ही जाते है जब उन्हें घर से जुड़े समान खरीदना होता हैं। इसके अलावा सभी दुकानें मॉल बाजार जिम आदि पूरी तरह से बंद है लॉकडाउन के चलते लोग अपने मन का काम करने में मजबूर है। फिर चाहे समान्य इंसान हो, या फिर बॉलीवुड से जुडे स्टार्स।
कैप्शन में लिखी ये बात
दरअसल ट्विकंल खन्ना के पैर में चोट आ जाने के बाद उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है जिसके कारण वो पैर में चप्पल नही पहन पा रही है। और इसी समस्या को वो जाहिर करने की कोशिश कर रही हैं। वीडियो के कैप्शन में ट्विकंल ने लिखा- “मैं जानती हूं कि बहुत बड़ी प्रॉब्लम्स हमारे सामने हैं लेकिन ये वाली तो मुझे पागल ही किए दे रही है। कि ट्विंकल के टूटे पैर में पहनने के लिए उनके पास चप्पल कम हैं और ऐसे में चप्पल का टूट जाना एक बड़ी समस्या बन गया है। क्योंकि लॉकडाउन में न तो शूज खदीद पा रहे हैं और ना ही मोचियों की दुकान के पास जा पा रहे है”।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bMYLh1
No comments: