पूरा देश इस समय महामारी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। देश में लॉकडाउन है जिसके चलते सभी अपने अपने घरों में बंद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस मुश्किल वक्त में सभी की हिम्मत को बनाए रखने और सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि रविवार यानी 5 अप्रेल को रात 9 बजे से 9 मिनट तक के लिए सभी लोग अपने घर की लाइटें बंद कर दें और दीया जलाएं।
प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद से ही कई सारे लोगों ने उनकी इस बात पर असहमती जताई। वहीं साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी पीएम मोदी के इस भाषण से खुश नहीं बल्कि निराश नजर आए। कमल का मानना है कि उन्होंने हकीकत में इस वक्त के जो असल मु्द्दे हैंं उनके बारे में बात न करके उन्हें दरकिनार कर दिया। खबर के अनुसार, कमल ने कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच सुनने का इंतजार कर रहा था। मुझे उम्मीद थी कि भाषण में असल मुद्दों पर बातें की जाएंगी। कई सारी समस्याओं के समाधान बताए जाएंगे। गरीबों के बारे में बातें की जाएगी। भविष्य की अर्थव्यवस्था पर कुछ कहा जाएगा। मगर प्रधानमंत्री ने सिर्फ टॉर्च जलाने की बात की।
कमल हासन फिल्मों और राजनीति के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह हमेशा से किसी न किसी मुद्दों पर अपनी राय बेकाकी से देते नजर आते हैं। यहीं नहीं उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर लोगों से क्वारनटीन में रहने की अपील की थी। फैंस को उनका यह वीडियो काफी पसंद आया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39H4HXh
No comments: