test

रीमिक्स पर स्वरूप खान का बड़ा बयान, लोक संगीत को लेकर कही ये बात


लोक गायक स्वरूप खान का कहना है कि लोक संगीत एक विशाल महासागर की तरह है जो हजारों वर्षों से अस्तित्व में है, और वह कभी यह नहीं सोचते कि इसे रीमिक्स या किसी अन्य प्रकार के संगीत से खतरा है। 'पीके' (ठरकी छोकरो) और 'पद्मावत' (घूमर) के अपने हिट गानों के लिए मशहूर गायक स्वरूप का मानना है कि हर तरह का संगीत श्रेय का हकदार है। स्वरूप ने कहा, 'लोक संगीत एक महासागर की तरह है। यह बहुत बड़ा और विशाल है।

रीमिक्स पर स्वरूप खान का बड़ा बयान, कहा- लोक संगीत को खतरा...

मुझे नहीं लगता कि रीमिक्स बाजार या किसी अन्य प्रकार के संगीत से लोक संगीत को खतरा है। लोक संगीत हजारों वर्षों से अस्तित्व में है और इसे भारत और विदेशों में खूब सराहा और पसंद किया जाता है। स्वरूप 'इंडियन आइडल' के सीजन 5 का हिस्सा रहे थे और सोचते हैं कि लोक संगीत ईश्वर से जुड़ने का एक तरीका है। विभिन्न प्रकार के संगीत विभिन्न प्रकार के स्वाद को पूरा करते हैं, जैसे- रैप, क्लासिक, रॉक, लोक, फ्यूजन, फिल्मी गीत आदि सभी का अस्तित्व इसीलिए है क्योंकि लोग उनसे प्यार करते हैं।

रीमिक्स पर स्वरूप खान का बड़ा बयान, कहा- लोक संगीत को खतरा...

मुझे नहीं लगता कि लोक संगीत को किसी भी चीज से खतरा है। लोक संगीत भगवान के साथ जुड़ने का एक तरीका है। यह बहुत पहले से है और लंबे समय तक रहेगा। स्वरूप खान कहते हैं 'इंडियन आइडल 5' ने गायन के बारे में उनकी धारणा बदल दी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aEwpVi
रीमिक्स पर स्वरूप खान का बड़ा बयान, लोक संगीत को लेकर कही ये बात रीमिक्स पर स्वरूप खान का बड़ा बयान, लोक संगीत को लेकर कही ये बात Reviewed by N on April 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.