बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार मेडिकल वर्कर्स के सम्मान में तेरी मिट्टी गाना लेकर आये हैं। कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए लोग अपने-अपने घर के अंदर रहने को मजबूर है तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इस संकट की घड़ी में भी अपना फर्ज निभाते हुए इस मुश्किल से लड़ रहे हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। डॉक्टर, नर्सेज, स्वास्थ्यकर्मी पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी इस जानलेवा महामारी से लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं।
अक्षय, कोरोना से लड़ रहे मेडिकल वर्कर्स के सम्मान में सॉन्ग तेरी मिट्टी लेकर आए हैं। यह गाना शुक्रवार को रिलीज किया गया। अक्षय कुमार इन गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अभिनेता ने इसके कैप्शन में लिखा, 'सुना था डॉक्टर्स भगवन का रूप होते है, लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया। #TeriMitti Tribute - an ode to our heroes in white, out now.' इससे पहले उन्होंने गाने का टीजर भी जारी किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2x3pIhB
No comments: