लॉक डाउन खत्म होने के बाद फिल्ममेकर और निर्माताओं के लिए फिल्में बनाना काफी मुश्किल होगा। क्योंकि फिल्मों का बजट पहले की अपेक्षा 30 से 40% बढ़ जाएगा जिसका मुख्य कारण शूटिंग शुरू होने से पहले और अंत में सेट को प्रतिदिन संक्रमण मुक्त करना होगा।
फिल्म निर्देशक राहुल ढोलकिया का कहना है कि कोविड-19 के प्रचार के चलते 24 मार्च को लॉक डाउन होने से पहले ही फिल्मी जगत में अधिकतर शूटिंग बंद कर दी गई थी। लेकिन जब लॉक डाउन समाप्त हो जाएगा। तो शूटिंग के दौरान नियमों का पालन करने में काफी खर्च बढ़ जाएगा।
उन्होंने बताया कि निश्चित ही फिल्मों का बजट 30 से 40% बढ़ सकता है, क्योंकि सेट को संक्रमण मुक्त करने और सेट पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति के शरीर का तापमान भी चेक करना है। बता दें कि कोरोनावायरस महामारी का बुरा असर देशभर में दूसरे क्षेत्रों की तरह फिल्म उद्योग पर भी पड़ा है। इसी के चलते फिल्म थिएटर और धारावाहिकों का निर्माण भी बंद है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LZ4QvX
No comments: