नई दिल्ली।सुपर स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों काफी चर्चा में हैं, लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड में अगर किसी को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है तो वो हैं (Akshay Kumar) अक्षय कुमार, उनकी एक दो नहीं बल्कि कई फिल्में आधर में लटक गईं हैं। फैन्स को अपने चहेते खिलाड़ी कुमार की फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार है। हालांकि बीते दिनों स्पेशल परमिशन ले कर उन्होंने आर. बाल्कि के साथ एक एड फ़िल्म शूट किया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बीते दिन वो सुबह छह बजे से नई फिल्म की तैयारी में जुट गए।
No data to display.अक्षय (Akshay Kumar's new film 'Bell Bottom')अपनी नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हो चुके है। इसलिए उन्होनें इस नए प्रोजेक्ट के लिए काम भी शुरू कर दिया है। उनकी आने वाली नई फिल्म 'बेल बॉटम' को ले कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जरिये मीटिंग हुई जिसमें फ़िल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल टच दिया गया।
समय के पाबंद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तय समय के अनुसार सुबह 6 बजे जैसे ही मीटिंग शुरू हुई, निखिल आडवाणी ने वीडियो कॉलिंग के जरिये हुई मीटिंग के स्क्रीन शॉट को ले कर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। पोस्ट के साथ निखिल ने कैप्शन में लिखा कि 'अक्षय कुमार के लिए लॉकडाउन के बावजूद भी कुछ नहीं बदला है। सुबह छह बजे उन्होंने (Akshay Kumar's film 'Bell Bottom) 'फिल्म 'बेल बॉटम' का फाइनल स्क्रीप्टस सुना है।'
'बेल बॉटम' एक जासूसी कथा पर आधारित फिल्म है, इसमें 1980 के दशक की कहानी है जो इसी पर पूरी तरह बेस्ड है। इस फिल्म के फस्ट लुक में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बेल बॉटम पहने नज़र आ चुके हैं।
इतना ही नहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक और फिल्म इन दिनों चर्चा में है, वह फिल्म है 'पृथ्वीराज' इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुबई के दहिसर में लगभग दो महीने से सेट तैयार खड़ा था, लेकिन लॉक डाउन की वजह से शूट नहीं हो पाया, इसके बाद निर्माताओं ने सेट को हटाने का फैसला किया है। फिल्म 'पृथ्वीराज' को चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं। और यह फिल्म 'यश राज' के बैनर तले बन रही है। वैसे काफी काम इस सेट पर हो चुका है, लेकिन अभी भी कुछ शूट इस सेट पर फिल्माना बाकी था, लेकिन निर्माताओं ने अब बचे हुए सीन को नए सेट पर फिल्माने मन बनाया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XwrMrG
No comments: