test

निर्देशक Anurag Kashyap अवॉर्ड बेचकर करेंगे Covid-19 से ग्रस्त लोगों की मदद, मुफ्त में कराएंगे जांच

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) ने दुनिया के कई देशों को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है। रोज़ाना संक्रमण से पीड़ित कई नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में भी यह आकड़ा कम होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है। देश में कोविड-19 के मामले गुरूवार के दिन बढ़कर 1,12,350 तक पहुंच गए हैं। वहीं अब तक 3,435 लोगों की वायरस की वजह से मृत्यु हो गई है। 5,609 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में देश के बुरे वक्त में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ( Bollywood Celebrities ) आगे आकर हर तरह से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ), सलमान खान ( Salman Khan ), शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ), प्रकाश राज ( Prakash Raj ) और सोनू सूद ( Sonu Sood ) लगातार देश को इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकालने में जुटे हुए हैं। वहीं अब बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप ( Director Anurag Kashyap ) का नाम भी इस लिस्ट भी जुड़ने जा रहा है।

मिलाप फाउंडेशन ने टेस्ट किट ( Test Kits Informations ) के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि एक टेस्ट किट एक लाख चौंतीस हजार की है। जिसमें से एक किट के द्वारा करीबन सौ लोगों की जांच होती है। इस अभियान के द्वारा कम से कम 10 किट्स को दान करने की योजना बनाई जा रही है। जिसे 1000 लोगों का आसानी से मुफ्त में वायरस की जांच हो सकती है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bQXvsX
निर्देशक Anurag Kashyap अवॉर्ड बेचकर करेंगे Covid-19 से ग्रस्त लोगों की मदद, मुफ्त में कराएंगे जांच निर्देशक Anurag Kashyap अवॉर्ड बेचकर करेंगे Covid-19 से ग्रस्त लोगों की मदद, मुफ्त में कराएंगे जांच Reviewed by N on May 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.