लड़कों का अश्लील चैट ग्रुप 'Boys Locker Room' देख Swara Bhaskar का बयान, ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड.. जानिए पूरा मामला
नई दिल्ली | सोशल मीडिया (Social Media) वैसे तो कई लोगों के लिए दुनिया से जुड़ने और अपने मन की बात लोगों तक पहुंचाने का जरिया है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला इंस्टाग्राम (Instagram) से सामने आया जहां लड़कों का 'Boys Locker Room' नाम एक अश्लील ग्रुप पाया गया जिसमें लड़कियों की फोटो अपलोड करके उसपर भद्दी और अश्लील बातें की जाती हैं। इस ग्रुप कुछ स्कूली बच्चों के द्वारा बनाया गया है जिसकी चैट वायरल होने के बाद ये मामला सामने आया। दिल्ली महिला आयोग ने इस बात की जानकारी होते ही तुरंत एक्शन लिया और दिल्ली पुलिस, इंस्टाग्राम को नोटिस जारी किया। जिसके बाद ट्विटर पर भी #boyslockerroom ट्रेंड कर रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी इसपर चिंता जताई है।
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के इस ट्वीट के अलावा भी कई लोग इस अश्लील ग्रुप को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। ट्विटर पर #boyslockerroom ट्रेंड कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर ये ग्रुप दक्षिण दिल्ली के लड़कों द्वारा बनाया गया है जिसमें कम उम्र की लड़कियों की फोटो अपलोड कर उस पर भद्दी टिप्पणी और आपत्तिजनक बातें की जाती थीं। जिसका खुलासा एक लड़की ने किया है। अब इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस के साइबर अपराध सेल को दे दी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2W47dTV
No comments: