फिल्म निर्माता Karan Johar के घर काम करने वाले दो व्यक्तियों को हुआ कोरोनावायरस, ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली। महामारी कोरोनावायरस ( coronavirus ) अपने पैर दुनिया के अधिकतर देशों में फैला चुका है। वायरस थमने की बजाय तेजी से फैलता जा रहा है। रोज़ाना कई लोगों की वायरस की वजह से जानें जा रही हैं। इस लाइलाज बीमारी की चपेट में अब बॉलीवुड के मशहूर निर्माता करण जौहर ( Director Karna Johar ) का घर भी आ गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। इस खबर से सभी लोग काफी घबरा गए हैं।
घर में कोरोनावायरस के आ जाने से करण जौहर की मां हीरू जौहर ( Hiroo Johar ) का एक वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह खुद को सैनिटाइज मशीन ( Sanitize Machine ) से सैनिटाइज करती हुई दिखाई दीं। उनते चेहरे पर चिंता के भाव साफ देखे जा रहे थे।वैसे राहत की बात यह कि करण उनकी मां, और उनके दोनों ही बच्चें पूरी तरह से सुरक्षित है। बता दें कुछ दिनों पहले बोनी कपूर ( Boney kapoor ) के घर में कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) लोग पाए गए थे। जिसके बाद से खुशी कपूर ( Khushi Kapoor ) और जान्हवी कपूर ( Jhanvi Kapoor ) को क्वारंटीन में रखा गया है। वहीं एक्टर किरण राव ( Kiran Rao ) भी कोरोनावायरस के संक्रमण ( Positive Coronavirus ) में आ चुके हैं। वह इन दिनों अस्पताल की बजाए घर पर ही रहकर खुद को क्वारंटीन कर रहे हैं। बता दें महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में कोरोनावायरस तेजी से फैलता जा रहा है। 50,231 लोग कोरोना के संक्रमण से ग्रस्त हैं। 1,635 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2yy5JIF
No comments: