एक शख्स ने कहा- Salon पहुंचा दो, Sonu Sood बोले- उसे तो मैं गांव छोड़ आया, देखें ऐसे कई मजेदार ट्वीट
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus In India) का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है। आए दिन इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है। लेकिन इस लॉकडाउन से गरीब व मजदूर लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) की परेशानी का आलम ये है कि न खाने के लिए खाना है और न जेब में पैसे। ऐसे में ये लोग पैदल ही अपने गांव की ओर पलायन करने पर मजबूर हो गए। लेकिन इनकी मदद के लिए मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood Helping Migrants)। इन दिनों सोनू दिन रात काम कर मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं ट्विटर (Sonu Sood Twitter) पर लोग एक्टर से फरियाद लगा रहे हैं। जिसपर सोनू बिना देरी किए मदद का भरोसा दिलाते हैं।
लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो सोनू को अजीबो-गरीब फरमाइश भी कर रहे हैं। हाल ही में एक शख्स ने ट्वीट कर सेलून (Salon) पहुंचाने की बात कही। जिसका सोनू सूद ने मजेदार जवाब दिया। शख्स ने लिखा, 'सोनू सर क्या आप मेरी मदद कर सकते हो? दो ढाई महीने से मैं सेलून नहीं गया हूं। प्लीज मुझे वहां पहुंचा दीजिए। मजाक कर रहा हूं। आप रियल हीरो हो।' सोनू सूद (Sonu Sood Replied) ने इसके जवाब में लिखा, 'Salon जाकर क्या करोगे। salon वाले को तो मैं उसके गांव छोड़ के आ गया। उसके पीछे पीछे उसके गांव जाना है तो बोलो ?'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M5xhZ1
No comments: