बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) आज अपना बर्थडे (Karisma Kapoor birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 25 जून, 1974 को हुआ। वे 90 के दशक की सबसे चर्चित और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रही हैं। हालांकि वे पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर रहीं। हाल ही उन्होंने वेब सीरीज 'मेंटलहुड' (Web series Mentalhood) से कमबैक (Comeback) किया। करिश्मा (Karisma kapoor) को अभिनय की कला विरासत में मिली है। वे बॉलीवुड (Bollywood) की पॉपुलर फैमिली की बेटी हैं। ऐसे में अभिनय के प्रति उनकी रुचि शुरू से ही रही। पिछले दिनों 'मेंटलहुड' (Mentalhood) के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने एक गाने की कंट्रोवर्सी पर बात की।
बता दें कि करीब 24 साल पहले करिश्मा के एक गाने को लेकर कंट्रोवर्सी हुई थी। बवाल इतना ज्यादा हो गया था कि बाने के बोल बदलने पड़े थे। वर्ष 1994 में करिश्मा कपूर और गोविंदा स्टारर फिल्म 'खुद्दार' आई थी। उस वक्त इस फिल्म के गाने बेबी—बेबी मुझे लोग बोलें' को लेकर काफी बवाल मचा था। दरअसल इस गाने के बोल पहले 'सेक्सी—सेक्सी मुझे लोग बोलें' था। इस पर विवाद इतना गढ़ गया कि बोल बदलकर 'बेबी—बेबी' करने पड़े। इस गाने को पॉप सिंगर अलीशा चिनॉय और अनु मलिक ने गाया था।
एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए करिश्मा ने कहा था कि आज के समय में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल आम बात है, लेकिन 90 के दशक में ऐसा नहीं था। उस वक्त टाइट शॉर्ट्स और बिकिनी पहनना आसान नहीं होता था। उन्होंने कहा, इस गाने में भी मैंने ढंग से कपड़े पहने थे। इसके बाद भी ज्यादातर लोग मुझसे कहा, ये कैसा गाना है? लोगों ने मेरे काम की तारीफ की, लेकिन लोगों को गाने के बोल से परेशानी होनी लगी।'
साथ ही करिश्मा ने बताया था कि उस वक्त डांस परफॉर्म करते हुए वे चोटिल हो गई थीं। डांस करते वक्त उनके घुटने और कोहनी में चोट लग गई थी। इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बॉलीवुड जर्नी पर बात करते हुए कहा था कि सफलता पाना उनके लिए इतना आसान नहीं था। उन्हें बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hXO4Mp
No comments: