लॉकडाउन (lockdown) के कारण पिछले 3 महीनों से फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ी थी। कुछ शर्तों के साथ शूटिंग की इजाजत मिलने के बाद अब धीरे—धीरे फिल्म इंडस्ट्री (film industry) का काम पटरी पर लौट रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म मेकर अली अब्बास जफर (film maker Ali Abbas Zafar )अब सुपरहीरो यूनिवर्स (superhero universe) पर काम शुरू करने के लिए तैयार हैं। वे 4 धमाकेदार सुपरहीरो फिल्में ( 4 superhero movies) बनाने जा रहे है। इन फिल्मों की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है और मेकर्स जल्द ही शूट शुरू करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पहले कैटरीना कैफ की सुपरहीरो फिल्म ( Katrina Kaif superhero film) शूट होगी इसके बाद 'मिस्टर इंडिया' (Mr. India) बनाई जाएगी। अली अब्बास ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह सुपरहीरो यूनिवर्स बनाने जा रहा है, इसकी शुरुआत कैटरीना की फिल्म से होगी। इसके बाद वे 'मिस्टर इंडिया' बनाएंगे। उन्होंने बताया कि दो और कैरेक्टर्स तैयार करेंगे। उनका तीसरा सुपरहीरो भारतीय पुराणों से लिया गया होगा और चौथा भारतीय सेना से होगा।
ना रीमेक और ना रीबूट वर्जन
अली अब्बास फिल्म 'मिस्टर इंडिया' बनाने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी सुपरहीरो फिल्मों की स्क्रिप्ट पूरी करने के लिए खुद को आइसोलेशन में कर लिया है। उन्होंने साथ कर दिया हैं कि उनकी मूवी का शेखर कपूर की फिल्म से कोई लेना देना नहीं है। उनकी फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है। यह साल 1987 में आई फिल्म का ना तो रीमेक वर्जन है और ना ही रीबूट वर्जन है।
सांइस और टेक्नोलॉजी होगी आधारित
उन्होंने कहा कि फिल्म एक आम आदमी के बारे में है जो ताकतवर विलेन से लड़ता है। ये सांइस, टेक्नोलॉजी और आज के दौर के हिसाब से बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फिल्म में काफी एक्शन होंगे और इसके लिए कई सारी तैयारियां करनी होगी। इन सीन के लिए वे एक इंटरनेशनल टीम के साथ वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में है। फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में शाहरुख खान या रणवीर सिंह को लिए जाने की खबरों पर अली ने सफाई देतेे हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है अभी वो स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और ऐसे में कास्टिंग बाद में की जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hSjzrp
No comments: