फिल्मों में आने से पहले शादीशुदा थे ये स्टार्स, फेमस होते ही किसी ने दिया तलाक तो कुछ जी रहे है ऐसी लाइफ
नई दिल्ली। बॉलीवुड में हर स्टार्स की छवि उसके अभिनय से पहचानी जाती है और इसी के दम पर वो हर किसी के दिल में राज करता है। लेकिन फैंस का दिल उस समय टूट जाता है जब अपने पसंदीदा स्टार्स की शादी के बारे में पता चलता है। इस इंड्स्टी में बहुत कम स्टार्स ऐसे है जो पहले से शादी शुदा रहे है। लेकिन बॉलीवुड में मिली उपलब्धि के बाद से कुछ सितारों ने अपने पुराने जीवनसाथी को पूरी छोड़ दिया और किसी अन्य के साथ अपना घर बसाया है। इस इंडस्ट्री में आने के बाद जोड़ियों के बीच कब क्या हो जाए कुछ कहा ही नहीं जा सकता है।
आज हम आपको उन सितारों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रहने के पहले ही शादी रचा ली थी। लेकिन उनमें से कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने फेमस होने के बाद अपनी शादी तोड़ दी। और कुछ जी रहे है ऐसी लाइफ आइए जानें...
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड के नए सुपरस्टार आयुष्मान खुराना और ताहिरा की जोड़ी बॉलीवुड की खास जोड़ियो में से एक है। ताहिरा उनकी बचपन की दोस्त हैं। बता दें कि ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना ने 1 नवंबर 2008 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे- बेटा विराज वीर खुराना और बेटी वरुष्का खुराना हैं। दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/377fIS3
No comments: