बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कई बार उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। उन्हें कई बार ट्रोल किया गया। हालांकि वे ट्रोल्स की परवाह नहीं करतीं। हाल ही उन्होंने बताया कि वे ट्रोल से किस तरह से निपटती हैं। दरअसल, हाल ही सोनाक्षी ने अपने फैंस के साथ ट्विटर पर इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे किस तरह ट्रोल से निपटती हैं।
ट्विटर पर इंटरेक्टिव सेशन के दौरान सोनाक्षी से एक एक प्रसंशक ने उनके ट्विटर प्रोफाइल के बैकग्राउंड के बारे में पूछा, जिसमें एक्ट्रेस पलक झपकाए दोनों कानों को उंगलियों के सहारे बंद करती नजर आ रही हैं। तस्वीर के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने जवाब दिया, 'मेरे बैकग्राउंड पिक्चर का मतलब है कि कैसे ट्रोल को जवाब दिया जाता है।' इसका मतलब कि वे ट्रोल पर ध्यान नहीं देतीं।
वहीं एक फैन ने सोनाक्षी की लंबाई जानने की इच्छा जताई, जिस पर उन्होंने कहा, इसको लेकर बहुत सवाल उठाए जाते हैं, चलो आज मामला सुलझा लेते हैं..मैं काफी लंबी हूं। बता दें कि हाल ही सोनाक्षी का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था। दरअसल, कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास एक हथिनी को खिला दिया था, जिसके चलते हथिनी और उसके बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना पर आम लोगों सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आक्रोश जताया। वहीं इस मामले में सोनाक्षी के एक ट्वीट ने सबका ध्यान आकर्षित किया। सोनाक्षी ने ट्वीट करते हुए लिखा था,'आखिर लोग 'जानवरों की तरह बर्ताव' करने वाली बात को गलत क्यों समझते हैं? प्लीज जानवरों की तरह बर्ताव करें। क्योंकि जानवर मजे लेने के लिए किसी की जान नहीं लेते हैं और ना ही अपने एंटरटेनमेंट के लिए किसी को मारते हैं, ना ही उनका दिमाग इतना क्रेजी होता है कि वे किसी की भी बेवजह जान ले लें, लेकिन इंसान ऐसा करते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी को पिछली बार फिल्म 'दबंग 3' में देखा गया था। इसमें उनके साथ सलमान खान लीड रोल में थे। बता दें कि इसी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'दबंग' से सोनाक्षी ने अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। अब वे फिल्म 'भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया' नजर आएंगी। इस मूवी मेें उनके साथ अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर, एम्मी विर्क और प्रणीता सुभाष जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MyfWIw
No comments: