Covid-19 से ग्रस्त Deepika Singh की मां की हुई घर वापसी, दादी के लिए भी वायरस से ठीक होने की दुआ मांगी
नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ ( Diya Aur Bati Hum ) की एक्ट्रेस दीपिका सिंह ( Deepika Singh ) की मां कोरोनावायरस ( Coronavirus ) संक्रमण से ग्रस्त हो गई थीं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक वीडियो को शेयर कर दी थीं। अब खबरें सामने आ रही हैं कि दीपिका की मां कोविड-19 संक्रमण ( Deepika Mother returned home after recovering ) को मात देखकर घर लौट चुकी हैं। दीपिका ने कुछ समय पहले एक पोस्ट शेयर ( Deepika shaed new post ) किया है। जिसमें उन्होंने अपनी मां की सेहत ( Deepika gave information about mother's health ) को लेकर जानकारी दी है।
इंस्टाग्राम पर दीपिका ( Deepika instagram ) ने मां और दादी के संग फोटो ( Deepika shared mother and grand mother photo ) को शेयर की है। जिसमें उन्होंने लोगों को शुक्रिया कहते हुए लिखा कि ‘बुहत जल्द मदद करने, सपोर्ट और प्रार्थना करने के लिए आप सभी की धन्यवाद। आपकी प्रार्थनाओं के चलते मेरी मां बहुत जल्द ठीक हो गईं। वह ठीक होकर घर वापस लौट आईं हैं। सभी का दिल से शुक्रिया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब बस वह अपनी दादी का भी ठीक होने की प्रार्थना कर रही हैं।‘ उन्होंने बताया कि उनकी ‘दादी भी कोरोनावायरस से ग्रस्त ( Grandma has not yet recovered from coronavirus) हैं। उन्होंने लोगों से अपनी दादी के लिए भी प्रार्थना करने की बात कही।‘ इस पोस्ट में उन्होंने तुरंत मदद करने के लिए दिल्ली सरकार( Delhi Goverment ) को शुक्रिया कहा है।
आपको बता दें 12 जून दीपिका सिंह ( Deepika shared video ) ने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी मां कोरोनावायरस से ग्रस्त हो चुकी हैं और चिंता की बात यह थी कि उनके परिवार में 45 ( Deepika mother live in withn45 people ) लोग रहते हैं। जिनको संक्रमण फैलने का डर था। लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ( Lady Hardinge Hospital ) में कराया गया जिसमें उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाईं गई थीं। रिपोर्ट ना देने की वजह से उनकी मां का ठीक अस्पताल में एडमिट नहीं किया जा रहा था। जिस परेशान होकर दीपिका ने दिल्ली सरकार ( Delhi government ) और केंद्र सरकार ( Central government ) से अपील करते हुए वीडियो बनाया था। जिसके बाद उन्हें तुरंत मदद दी ( Immediate help ) गई थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AYLchR
No comments: