Father's Day 2020: पिता की प्रिसेंस ने लिखा स्पेशल मैसेज, कहा- 'आप जैसा पूरी दुनिया में कोई नहीं है'
नई दिल्ली। आज दुनियाभर में फार्दस डे ( Father's day 2020 ) मनाया जा रहा है। इस मौक पर सिनेमा जगत से जुड़ी कई अभिनेत्रियों ने अपने पिता के लिए खास मैसेज दिया है। इस स्पेशल डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ( Twinkle Khanna ) ने पिता राजेश खन्ना ( Rajesh Khanna ) को याद कर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है-'बेशक फार्दस डे संडे डे हो, लेकिन मेरे तो यह हमेशा दिसंबर ही होगा। ट्विंकल ने बताया वह उनके 31वें जन्मदिन पर पैदा हुई थी तो उनके पिता राजेश खन्ना ने उनकी मां को बोला था कि वह उनके लिए दुनिया का सबसे बेस्ट तोहफा हैं। वो उन्हें प्यार से टीना बाबा बुलाते थे। कभी बेबी नहीं कहा लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात पर गौर नहीं किया। उन्होंने बताया उनकी परवरिश दूसरी लड़कियों से हटकर हुई थी।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AMNNLL
Father's Day 2020: पिता की प्रिसेंस ने लिखा स्पेशल मैसेज, कहा- 'आप जैसा पूरी दुनिया में कोई नहीं है'
Reviewed by N
on
June 21, 2020
Rating:
No comments: