test

International Yoga Day 2020: फैंस संग योगा करेंगी Bipasha Basu, बताएंगी हर आसन के खास फायदे

नई दिल्ली। आज देशभर में अंतर्राष्ट्री योग दिवस ( International Yoga Day 2020 ) मनाया जा रहा है। यह छठा योग दिवस है लेकिन कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के चलते इस बार सभी घरों में रहकर ही योग दिवस को सेलिब्रेट ( Celebrate yoga day ) करेंगे। इस खास मौके पर अभिनेत्री बिपाशा बासु ( Bipasa Basu ) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें वह योगा करती हुई दिखाई दे रही हैं।

योगासन करते हुए बिपाश ने अपने इंस्टाग्राम ( Bipasa Instagram ) पर एक ब्लैक एंड व्हाइट ( Black and white photo ) तस्वीरो को शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के साथ योगा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बिपाशा ने योगा का इतिहास बताते हुए कहा कि यह 5000 से ज्यादा वर्षों से, यह हमारे प्राचीन शास्त्रों और भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। जैसे ही दुनिया योग के संदेश को फैलाने के लिए एकजुट होगी, वह सभी के साथ यहां शाम 6 बजे इंस्टाग्राम पर लाइव चैट ( Instagram Live Chat ) करेंगी। जिसमें वह बताएंगी कि वह कैसे घर में अपना योगा वर्कआउट करती हैं और खुद को फिट रखती हैं।'

योग दिवस के बारें में बात करें तो यह दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था। जिसके बाद से यह हर साल 21 जून को ही म योग दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन जब देश में महामारी कोरोनावायरस ( Coronavirus ) का संकट देश में फैला हुआ है ऐसे में पहली बार योग दिवस को डिजिटल ( Digital ) तरीके से मनाया जाएगा और लाखों लोगों के साथ इसके माध्यम से जुड़ा जाएगा। बता दें संयुक्त राष्ट्र महासभा ( United Nations General Assembly ) में 11 दिसंबर 2014 को घोषणा की गई थी कि हर साल 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाया जाएगा। इस साल की योग दिवस की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fKmFfa
International Yoga Day 2020: फैंस संग योगा करेंगी Bipasha Basu, बताएंगी हर आसन के खास फायदे International Yoga Day 2020: फैंस संग योगा करेंगी Bipasha Basu, बताएंगी हर आसन के खास फायदे Reviewed by N on June 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.